सभ्य समाज और वृद्ध (कलमसत्यकी ✍️)

#क्या #सभ्य #समाज #में  #वृद्ध #आश्रम  #होना #चाहिए?
सिर्फ सड़क से उठा कर के वृद्धों को वृद्ध आश्रम पहुंचाने से समाज की इस गंभीर समस्या का समाधान मुमकिन नहीं ।
अधिक संख्या मे वृद्ध आश्रम व लावारिस गृह बना देने से भी समाधान मुमकिन नहीं। 
अब तो समझना यह होगा कि आखिर असहाय लावारिस होकर वृद्ध सड़क पहुंचते कैसे हैं और क्यों पहुंचा दिये जाते हैं ।
उसी दिशा में अब मेरा देश मेरा दायित्व टीम कार्य करेगी।
हमारा अभियान अब गांव-गांव ,घर-घर जाकर वृद्धों व परिवार से बात कर के कारण  जानना,अवलोकन करना व निवारण करने मे सकारात्मक भूमिका निभाने का होगा।
सरकार के द्वारा दी जा रही सुविधा मुहैया कराना व जागरूक करना भी बहुत जरूरी है।
नैतिक मूल्यों पर लगातार चर्चा करनी होगी। 
माता पिता के प्रति संतान की दायित्वों की बात करनी होगी।  
माँ बाप  बच्चों को हर स्थिति में पालते हैं परंतु बच्चे
अपने माता-पिता को बोझ क्यों समझने लगते हैं?
यह गंभीर विषय है। आखिर क्यों?? 
मेरा देश मेरा दायित्व। 
वृद्धजन सेवा कुटीर।

Post a Comment

0 Comments