देश के युद्ध

देश के युद्धों मे कौन मरा?
न मै न तुम! 
दर्द किसने झेला, 
न मै न तुम!! 

पाकिस्तान मरा या भारत? 
कौन मरा? 
मरा न मैं न तुम! 

नफरतों के बाजार में, 
कौन बिका?
किसने खरीदा, 
न मै न तुम! 

धर्म के पेशोपेश में, 
काफ़िला किसने रोका
न मैं न तुम, 
पाकिस्तान मरा या भारत, 
न मैं न तुम!!

रोटी दाल के,
चक्कर मे तड़प रहा एक जहाँ, 
न मैं तड़प रहा न तुम! 
संभल जाओ भारत से, 
नफरत करने वालों,
ऐसे नही चलेगा धर्म, 
मर्म हम समझेंगे या तुम!! 

न टोपी रहेगी न मस्जिद, 
न रहेगा हदीस, 
रहेगा तड़पता खुदा का जहाँ, 
सजा भुगतेंगे, 
हम और तुम। 

प्यार बरसाओं, 
मोहब्बत फैलाओं, 
बाकी सब बेमानी हैं, 
बारिश प्यार की होगी तो,
भीगेंगे हम और तुम। 

#कलमसत्यकी ✍️©️

Post a Comment

0 Comments